आज से लागू हुए नए कानून को लेकर कोतवाली में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम,,

Jalaun news today । अंग्रेजों के समय से चले आ रहे तीन कानून को हटाकर संसद में 2023 में पास किए गए तीन नए कानून को एक जुलाई से लागू कर दिया गया है। देश भर में सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, आईपीसी की जगह भारतीय दंड संहिता और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम को लागू किया गया है। इन कानूनों के प्रति जागरुकता को लेकर कोतवाली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कोतवाली में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बार संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार लिटौरिया, ओमकार दीक्षित, नौशाद खान आदि ने मौजूद लोगों को इन कानूनों की जानकारी दी। बताया कि इन कानूनों में कई बदलाव किए गए हैं। जो जनहित में हैं। अब लोगों को जल्द न्याय मिल सकेगा। न्याय की प्रक्रिया के लिए समय सीमा भी तय की गई है। ऐसे में लोगों को न्याय के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर कोतवाल वीरेंद्र कुमार पटेल, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, एसएसआई शीलवंत सिंह, चौकी प्रभारी दामोदर सिंह, ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, राजू पुजारी, मौलाना सुल्तान अहमद, इकबाल मंसूरी, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

नए कानून के तहत दर्ज हुआ ये मामला

Leave a Comment