रंगबाजी में बार के पास चली गोली,,जांच में जुटी पुलिस

Jalaun news today ।जालौन नगर में रंगबाजी दिखाते हुए कुछ युवकों ने उरई रोड स्थित एक बार के पास हवाई फायरिंग कर दी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नारोभास्कर निवासी विवेक कुमार ने पुलिस को बताया कि उरई रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी का प्रोग्राम था। जिसमें शामिल होने के लिए वह परिवार के साथ शादी प्रोग्राम में गए थे। शादी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए वह अंदर चले गए। रात्रि करीब पौने 12 बजे मोहल्ला रावतान निवासी जयकरन, रोहित व राज गेस्ट हाउस के बाहर उनके बेटे मानव के साथ विवाद कर रहे थे। जब उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने बाहर आकर उन्हें शांत कराया और घर भेज दिया। इसके कुछ समय बाद वह लोग कार से पुनः आ गए और बातचीत करने के लिए उन्हें उरई रोड स्थित एक बार के पास बुला लिया। बातचीत के दौरान उन्होंने रंगबाजी दिखाते हुए व दहशत फैलाने की नीयत से तीन हवाई फायर कर दिए और वहां से भाग गए। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल वीरेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

Leave a Comment