Jalaun news today । जालौन में स्कूली छात्राओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत जागरूक किया गया। जिसमें छात्र, छात्राओं को नए कानून के बारे में भी जानकारी दी गई।
रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी प्रभारी मधु देवी के नेतृत्व में महिला आरक्षी प्रकांक्षा देवी, संध्या यादव द्वारा नगर के एमएल कांवेंट स्कूल में छात्र, छात्राओं को जागरूक किया गया। जिसमें बताया गया कि सरकार द्वारा मुंख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 15 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। जिसमें बालिका का जन्म होने पर दो हजार रुपये, एक वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण होने पर एक हजार रुपये, कक्षा एक में प्रवेश पर दो हजार रुपये, कक्षा छह में प्रवेश पर दो हजार, कक्षा नौ में प्रवेश पर तीन हजार हाईस्कूल, इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर स्नातक अथवा डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पर पांच हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जननी और उसके बच्चे की देखभाल के लिए छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
इसके अलावा उन्हेांने महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में लागू कानूनों के बारे में भी जानकारी देकर कहा कि कोई भी यदि किसी महिला या छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। अथवा महिला हेल्पलाइन या चाइल्ड हेल्प लाइन पर भी जानकारी दी जा सकती है। उन्होंने छात्रों को एक जुलाई से लागू भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की भी जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया। कहा कि नए कानूनों से पीड़ित को त्वरित न्याय मिल सकेगा। इस मौके पर गौरव गुर्जर, उदन पांडेय, आरती, शोभा, प्रिया, गार्गी, कृष्णा, चारू, प्रियंका, शिप्रा आदि मौजूद रहे।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717