Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में नेत्रहीन दिव्यांग ने परिवार के लोगों पर मकान पर जबरन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है । पीड़ित का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो वह झगड़ा करने पर आमदा हो गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कोतवाली के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी कमला देवी उर्फ बहूरानी बेबा ओमप्रकाश शुक्ला ने पुलिस को बताया कि उनके नाम मोहल्ले में मकान था। उन्होंने अपने मकान का आधा हिस्सा नेत्रहीन दिव्यांग बेटे हरिओम व आधा भाग नाती पवन व प्रवीण को पंजीकृत वसीयत के माध्यम से दे दिया था। इस मकान में दिव्यांग नेत्रहीन हरिओम उनके भतीजे पवन व प्रवीण रहते थे। प्रवीण की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घर में अब सिर्फ हरिओम व पवन रहते हैं। पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व उनका एक भतीजा परिवार के साथ वहां आया और रात भर रुकने की बात कहकर वहां कब्जा कर लिया है और अब वहां से जा नहीं रहा है। जब उसे जाने की बात कहते हैं तो वह झगड़ा फसाद पर आमादा हो जाता है। पीड़िता ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717