Jalaun news today । उमस भरी गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। उमस भरी गर्मी के चलते सामान्य जन जीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में नगर में अंधाधुंध हो रही बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। एक ओर जहां नगरवासी रात में बिजली की लुका-छिपी के चलते सो नहीं पा रहे हैं। तो दिन में भी लुकाछिपी चलने से लोगों को उमस भरी गर्मी में चैन नहीं मिल रहा है।
सरकार लगातार बिजली व्यवस्था में सुधार होने का दावा करती है। गर्मी में सरकार के सारे दावे धरे के धरे रह जाते हैं। इस समय उमस भरी गर्मी के चलते लोग बेहाल हैं। उमस भरी गर्मी में लोग बिना पंखा व कूलर के रह नहीं पा रहे हैं। जरा सा पंखा बंद होने पर पसीने से तर बतर हो जाते हैं। लोग एसी, कूलर, पंखा में बैठकर ही काम कर पा रहे हैं। उमस भरी गर्मी के चलते जहां बिजली की मांग बढ़ गई है। तो दूसरी ओर ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के चलते वोल्टेज भी सही नहीं मिल पा रहे हैं। इससे एक ओर फाल्ट भी बढ़ रहे हैं तो दूसरी ओर ट्रिपिंग की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। लगभग एक सप्ताह से नगर की बिजली व्यवस्था आपूर्ति पटरी से उतरती दिख रही है। 24 घंटे में लोगों को मात्र 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। हालात यहां तक बदतर हैं कि जिन घरों में इंवर्टर लगे हैं वह तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। बुधवार को बिजली घर में आयी खराबी के कारण बैठगंज फीडर लगभग चार से पांच घंटे बंद रहा है। इस फीडर के बंद होने से नगर का मुख्य बाजार व तहसील रोड और मोहल्ला बापूसाहब, काशीनाथ, गोविन्दश्वर, नारोभास्कर, चौधरयाना, बैठगंज, भवानीराम आदि की बिजली ठप रही। बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से नगर की जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है। उधर, मोहल्लों में रात के समय बिजली की कटौली होने से लोग रात में भी सुकून की नींद नहीं ले पा रहे हैं। नगरवासी सतेंद्र कुमार, विनय, प्रदीप कुमार, दीपक, अजय, आशीष आदि ने जिलाधिकारी से उमस भरी गर्मी में जनहित में बिजली आपूर्ति दुरुस्त कराने की मांग की है और नगर क्षेत्र को अधिकतम बिजली दिलाने की अपील की है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717