Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हरकौती में मिड डे मील बनाते समय गैस पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद प्रधानाध्यापक ने दमकल व कोतवाली पुलिस को सूचना दी। दमकल ने मौके पर पहुंचकर सिलिंडर की आग को बुझाया। गनीमत रही कि हादसे में न तो विद्यालय को कोई नुकसान पहुंचा और न ही कोई हताहत हुआ।
प्राथमिक विद्यालय हरकौती में बुधवार की सुबह रसोईघर में विद्यालय में तैनात रसोइया विमला देवी और गुड्डी देवी मिड डे मील का खाना बना रही थी। सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अचानक से गैस सिलिंडर की पाइप लाइन लीकेज हो गई। पाइन लाइन लीकेज होने से गैस सिलिंडर में आ लग गई। जैसे ही सिलिंडर में आग लगी तो दोनों रसोइया चिल्लाते हुए बाहर की ओर भागी। प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों को विद्यालय से सुरक्षित बाहर निकालकर दमकल और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ रामसिंह, कोतवाल वीरेंद्र पटेल, एबीएसए प्रीति सिंह समेत दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने सिलिंडर की आग को बुझाया। सीओ और एबीएसए ने प्रधानाचार्य से मामले की जानकारी ली। गनीमत रही कि सिलिंडर की आग ने विद्यालय के सामान को अपनी चपेट में नहीं लिया। हादसे में न तो विद्यालय को कोई नुसान हुआ और न ही कोई हताहत हुआ। आग बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।