Jalaun News Today । उरई से वापस अपने गांव जा रही महिला का पर्स एक दुकान पर छूट गया। देवनगर चौराहे पर पिंक चौकी मौजूद महिला कांस्टेबल ने महिला का पर्स बरामद कर उसे सौंपा। पर्स समेत उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण पाकर महिला के चेहरे पर खुशी झलक उठी।
रेंढ़र थाना ग्राम महतवानी निवासी पूनम पत्नी उदयभान किसी काम के चलते उरई गई थी। गुरूवार की दोपहर वह उरई से वापस अपने गांव जा रही थी। देवनगर चौराहे पर उतरकर वह राजू छोले भटूरे की दुकान पर रूक गई। वहां कुछ नाश्ता करने के बाद वापस बस में बैठ गई। लगभग आधा घंटे बाद उन्हें पर्स की याद आई तो वह रास्ते में वापस उतरकर देवनगर चौराहे पर स्थित पिंक चौकी पर पहुंची और वहां तैनात महिला कांस्टेबल कश्मीरा को आपबीती बताई। जिसके बाद उन्होंने पर्स की तलाश शुरू कर दी। तलाश करते हुए जब उन्होंने राजू से जानकारी ली तो उसने बताया कि एक महिला उनकी दुकान पर पर्स छोड़ गई थी। जिसमें एक सोने की हाय, एक चांदी की हाय, दो जोड़ी बिछिया और दो जोड़ी तोडियां एवं अन्य सामान है। महिला कांस्टेबल ने दुकानदार से पर्स बरामद कर पीड़ित महिला को बुलाकर उसे सौंप दिया। खोया हुआ पर्स पाकर महिला के चेहरे पर खुशी झलक आई और उसने महिला कांस्टेबल की सराहना की।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717