Jalaun news today । जालौन पुलिस ने गुरुवार को बिजली अधिनियम में न्यायालय द्वारा वांछित चल रहे वारंटी को कोतवाली पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में पेश किया है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बैठगंज निवासी इशहाक मंसूरी हाल पता मूसानगर बिजली अधिनियम में काफी समय से न्यायालय द्वारा वांछित चल रहे थे। उनका कुर्की वारंट भी जारी हो चुका था। लेकिन वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे। गुरूवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वांछित अपने घर आया है। सूचना मिलते ही एसएसआई शीलवंत सिंह मौके पर पहुंच गए। जहां से उन्होंने वांछित इशहाक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717