नेपाल में दर्दनाक हादसा : त्रिशूली नदी में गिरी दो बसें,,राहत बचाव कार्य मे जुटी टीमें,,

Nepal News Today। एक बड़ी खबर भारत के पड़ोसी देश नेपाल से आ रही है जहां पर शुक्रवार की सुबह एक बहुत ही दर्दनाक हादसा मीडिया के प्रकाश में आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेपाल मध्य में मदन आश्रित राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण दो बसें त्रिशूली नदी में बह गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राहत बचाव दल के लोग तलाशी में जुटे हुए हैं। इस घटना पर नेपाल के प्रधानमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए राहत बचाव दल को यात्रियों की खोज के लिए निर्देश जारी किए हैं।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मध्य नेपाल के नारायणगढ़ मुस्लिन सड़क खंड पर आज सुबह अचानक भूस्खलन हो गया इसकी चपेट में आने से सवारियों से भरी दो बसें त्रिशूली नदी में जा गिरी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन बसों में 62 यात्री सवार थे जिनकी तलाश के लिए राहत बचाव दल के जवान कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने X पर कही यह बात

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने ट्वीट किया, “नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं। मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव के निर्देश देता हूं।”

Leave a Comment