एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ थाना दिवस का आयोजन,, इतनी मिली शिकायत,,

Jalaun News Today। जालौन कोतवाली में आयोजित हुए थाना समाधान दिवस में छह शिकायतें पंजीकृत हुई। जिंन्हें एक सप्ताह में निस्तारित कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश एसडीएम ने अधीनस्थों को दिए। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।
कोतवाली परिसर में एसडीएम अतुल कुंमार की अध्यक्षता एवं सीओ रामसिंह की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में मात्र छह शिकायतकर्ता पहुंचे। जिनमें से तीन शिकायतें पुलिस विभाग से संबंधित एवं तीन शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित दर्ज कराईं गई। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।

एसडीएम ने शिकायतों को संबंधित को सौंपकर शिकायतों का तीन दिन में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि शिकायतों के निस्तारण के लिए लेखपाल मौके पर पहुंचें और शिकायर्ता को भी निस्तारण के संबंध में अवगत कराएं। यदि शिकायतकर्ता निस्तारण से असंतुष्ट है तो इसकी भी जानकारी दें। इस मौके पर कोतवाल वीरेंद्र पटेल, अतिरिक्त निरीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे, एसएसआई शीलवंत सिह, सदर लेखपाल वैभव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment