तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं रुक पा रहा घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग,,

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग रोकने के तमाम प्रयासों के बाद भी घरेलू गैस सिलिंडरों का उपयोग व्यापारिक कार्यों में धड़ल्ले से हो रहा है। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन की नजर इन पर नहीं पड़ रही है।
सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलिंडर के व्यापारिक प्रयोग पर पाबंदी लगी हुई है। इसलिए इनका व्यापारिक प्रतिष्ठान में प्रयोग नहीं किया जा सकता है। घरेलू गैस सिलिंडर का व्यापारिक प्रतिष्ठानों में प्रयोग कानूनन अपराध है। इसके बाद भी मूंगफली विक्रेता, चाय विक्रेता, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, छोले भटूरे, चाट, समेत कई तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेंडरों का धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है। इसके अलावा एलपीजी वाहनों में भी इनका प्रयोग किया जाता है। बावजूद इसके अभी तक घरेलू गैस सिलिंडरों का व्यापारिक प्रयोग करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं। प्रशासन की शिथिलता के चलते नगर में घरेलू सिलेंडर से गैस रिफिलिंग का काम भी धड़ल्ले से चल रहा है। इसके साथ ही लौना मार्ग पर सड़क किनारे रख कर घरेलू सिलेंडर की बिक्री हो रही है। बाद भी प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। समाजसेवी रहीश नाना, समसुद्दीन, अखिलेश लाक्षाकार, पवन शर्मा ने जिलाधिकारी से मांग की है कि नगर में घरेलू गैस सिलेंडर का व्यापारिक प्रयोग बंद कराया जाये जिससे सरकार को हो रहे कर के रूम नुकसान को रोका जा सके। पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि वह उच्च अधिकारियों से मिलकर इनके खिलाफ कार्रवाई करेगें।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment