पपीता की खेती के नाम पर किसानों को चूना लगा गए शातिर दिमाग,,पीड़ितों ने लगाई मदद की गुहार

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पपीता के पेड़ों की अच्छी किस्म खरीदने का झांसा देकर किसान से एक लाख रुपये ले लिए। अब मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया है। पीड़ित किसानों ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तांबा निवासी रामकुमार पचौरी, श्रीकांत व सूरज ने पुलिस को बताया कि अनिल कुमार निवासी अलीनगर मडरमऊ, अर्जुनगंज लखनऊ व अनुराग पाठक बीती चार जुलाई को उनके गांव में आए थे। उन्होंने बताया कि वह विनीतखंड गोमतीनगर, लखनऊ स्थित एक प्लांट से आए हैं। वह किसानों की खेती में फलदार वृक्ष लगाकर उनके फल आने तक की देखभाल करते हैं। इसके बाद जब जैविक और अच्छे किस्म फल आ जाते हैं तो उन्हें बाजार में अच्छी कीमत में बेच दिया जाता है। उनके बहकावे में आकर पपीते के फल लगाने के लिए किसानों ने अपने खेतों पर फल लगाने की सहमति दे दी। उन्होंने इसके एवज में फल लगाने के लिए रुपये मांगे जिस पर उन्हें 60 हजार रुपये नकद व 20 हजार रुपये ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। रुपये लेने के बाद तीनों लोगों ने बताया कि वह पेड़ लेकर अगले दिन आएंगे और उन्हें खेत में लगाएंगे। तब से अब तक ना तो वह लोग पेड़ लगाने के लिए आए और पहले तो वह मोबाइल रिसीव नहीं कर रहे थे, अब उन्होंने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिए हैं। पीड़ित किसानों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित किसानों की तहरीर पर कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने मामले को जांच के लिए साइबर क्राइम की टीम के पास भेजा है।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment