Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में ससुराल छोड़ कर मायके में रह रही पत्नी सास को परेशान कर रही है तथा जमीन पर कब्जा कर लिया है। जमीन पर कब्जा करने के बाद अपने बच्चों, पति व सास को भरण-पोषण के लिए कुछ नहीं दे रही उल्टा मकान को अपने नाम कराने के धमकी दे रही है। पीड़ित पति ने उच्च अधिकारियों को प्रत्यावेदन देकर कार्रवायी की मांग की है ।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरगांव निवासी विष्णु कुमार दीक्षित पुत्र मुन्नी लाल ने बताया कि उनकी पत्नी प्रियंका पुत्री देवेन्द्र निवासी गोहन 9 वर्ष पहले घर छोड़ कर चली गयी थी। घर में उसकि वृद्ध मां राजकिशोरी 86 वर्ष, बेटी खुशी 15 वर्ष बेटा ओम 13 वर्ष उसके साथ रहता है। उसने पत्नी से विवाद करने के लिए 9 बीघा जमीन अपने बेटे के नाम कर दी थी तथा पत्नी को संरक्षक बना दिया था। इसके बाद भी पत्नी घर वापस नहीं उल्टा जमीन पर कब्जा जताने लगी है। जमीन पर अन्य लोगों के साथ मिलकर कब्जा कर लिया है तथा जमीन को जताकर पैसा लेकर चली जाती है । जमीन पर कब्जा करने के बाद बच्चों के भरण-पोषण के लिए भी कुछ नहीं दे रही है। पीड़ित का आरोप कि उनकी पत्नी मकान पर कब्जा करना चाहती है। मकान नाम न करने पर उनकी मां की हत्या करने की धमकी दे रही है। पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को प्रत्यावेदन देकर मां, बेटा व बेटी की सुरक्षा की मांग करते हुए पैतृक जमीन से भरण-पोषण के लिए उचित हिस्सा दिलाने की मांग की है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717