किसान के बेटे ने किया जिले का नाम रौशन,, इस पद पर हुआ यह,,

Jalaun news today । जालौन नगर के साधारण किसान के परिवार के बेटे हर्ष शुक्ला का भाभा ऐटोमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। संपूर्ण भारत में चयनित 10 बच्चों में उन्होंने तीसरी रैंक हासिल की है।

नगर के मोहल्ला भवानीराम निवासी हर्ष शुक्ला पुत्र अंजनी कुमार शुक्ला ने अपनी लगन व मेहनत के दम पर कर दिखाया है कि यदि कोई व्यक्ति ठान ले तो कोई भी मंजिल पा सकता है। पिता की दो संतानों में छोटे बेटे हर्ष शुक्ला ने हाई स्कूल नगर के एमएल कॉन्वेंट स्कूल व इंटरमीडिएट महर्षि विद्या मंदिर उरई से उत्तीर्ण किया। इसके बाद वह आईईटी लखनऊ पहुँच गए। जहां से उन्होंने बीटेक किया। चौथे वर्ष में गेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में आवेदन किया। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। जिसमें उनका चयन साइन्टिफिक ऑफिसर के पद पर हुआ। हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय बाबा स्वर्गीय केशव प्रसाद शुक्ला को देते हुए बताया कि बाबा बचपन से ही उन्हें पढ़ाते थे, और कहा करते थे साइंटिस्ट बनकर उन्हें हवाई यात्रा कराना है। लेकिन आज उनकी कमी खल रही है। दादी अक्षरा देवी व मां सविता शुक्ला भी हर्ष की सफलता पर खुश नजर आई।

Leave a Comment