Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन,, की यह मांग

Jalaun news today । जालौन में गुरुवार की सुबह कस्बे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहा के पास अज्ञात कारणों से आधा दर्जन दुकानों में आग लग गई। आग लगने से आधा दर्जन दुकानों का लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। पीड़ित दुकानदार को आर्थिक मदद दिलाये जाने के कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी नगर अध्यक्ष कमाल अहमद, राजा भईया, अशोक चौधरी, वसीउर्रहमान सिद्दीकी, हाजी अतीक अहमद, बबलू, चंद्रशेखर वर्मा, भगवान सिंह, ओमनारायण शर्मा, सामीर अली, कपिल चंसौलिया, लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी ने शुक्रवार की सुबह गुरुवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहे पर हुए अग्नि कांड के प्रभावित दुकानदारों से भेंट की और आग लगने से हुई क्षति की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। पीड़ितों से भेंट करने के बाद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी एसडीएम अतुल कुमार के पास पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहा पर गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे राजेश कुशवाहा की दुकान व बाहर रखे टट्टर में आग लग गई। आग की लपटें काफी तेज थीं जिससे आसपास की दुकानें भी उसकी चपेट में आग गईं। जिसमें तोपखाना निवासी गुड्डू बाबा की कन्फैक्शनरी, कोंच चौराहा निवासी सलमान रमजानी की काफी, चिमनदुबे निवासी इकलाख उर्फ बबलू की कन्फैक्शनरी, अनीश दद्दा व शाहगंज निवासी उमर सिद्दीकी की घड़ी व चश्मा की दुकानें आग की चपेट में आग गईं। आग लगने के कारण इन दुकानदारों का लगभग 10 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण इन दुकानदारों की रोजी रोटी छिन गई है। आग से हुई क्षति के कारण उन्हें अपना व्यापार पुनः शुरू करने में परेशानी आ रही है। ऐसे में पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवजा दिलाया जाए जिससे वह अपना रोजगार पुनः शुरू कर सकें और परिवार का भरण-पोषण कर सके।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment