Lucknow news today। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की देर रात एक बहुत ही दर्दनाक हादसा मीडिया के प्रकाश में आया है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड किनारे बनी झोपड़ी में ट्रक घुस गया जिससे झोपड़ी में सो रहे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी जनपद के जैतपुर का रहने वाला उमेश टाइल्स का कारीगर था और वह यहां पर बीबीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या हाईवे के किनारे झोपड़ी डालकर अपनी पत्नी नीलम बेटे गोलू और बेटी के साथ रहता था । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीती देर रात जब उमेश अपने परिवार के साथ झोपड़ी में सो रहा था इस दौरान एक ट्रक अनियंत्रित होकर उसकी झोपड़ी में घुस गया जिससे झोपड़ी में सो रहे चारों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।