Jalaun news today । जालौन नगर के उरई मार्ग पर स्थित आवास विकास कालोनी परिसर में पाइपलाइन डालने के नाम पर सीसी सड़कों को खोदकर डाल दिया और कुछ गलियां कच्ची होने के कारण बरसात में यहां के बाशिंदों को आवागमन में दिक्कत हो रही। कच्ची गलियों से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है।
आवास विकास कालोनी लगभग एक दशक पूर्व विकसित हुई थी। अब वहां आवास बनाकर लोग भी रहने लगे हैं। लेकिन कालोनी में सुविधाओं का टोटा है। पाइपलाइन डालने के नाम सी सी सड़कों को खोद दिया गया है। पाइपलाइन डालने के बाद उनकी मरम्मत नहीं करायी गयी है। सड़कों की मरम्मत न होने के कारण घरों के बाहर गिट्टी आदि सड़क पर बिखरी रहती हैं। सड़क खुदी होने के कारण वाहनों को निकलने में दिक्कत होती है। मजे की बात तो है कि कुछ गली तो अभी कच्ची पड़ी है। बरसात में कच्ची गलियां दलदल में तब्दील हो गयी है। कालोनी निवासी मोरध्वज अड़जारिया के बगल में गली कच्ची पड़ी है। पानी बरसने के कारण गली में कींचड हो गया। कींचड हो गया है कि बच्चों को ड्रेस पहनकर निकलना मुश्किल हो रहा है।कालोनीवासी अखिलेश लाक्षाकार, रामकरन सेंगर विक्की द्विवेदी, साधना सिंह, नाज बानो, सचिन, गुंजन, साजिद अली, पूनम आदि बताते कि कालोनी परिसर में पार्क को अभी तक विकसित नहीं किया गया। पौधारोपण अभियान चलने के बाद यहां पौधारोपण नहीं हुआ। परिसर में सी सी सड़क खुदी पड़ी है। नाली निर्माण के बाद एक भी साल नहीं चली। बाशिंदों ने नवागुंतक ईओ सुशील कुमार व जिलाधिकारी से मांग की है कि कालोनी परिसर की कच्ची गलियों को पक्का कराया जाये तथा टूटी पड़ सड़क व नालियों की मरम्मत करायी जाये जिससे आवागमन प्रभावित न हो। ईओ सुशील कुमार ने बताया कि उन्हें अभी जानकरी हैं। वह पता करके समस्या का समाधान करायेगें।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717