Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में लगभग एक वर्ष पूर्व युवक ने युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ शादी कर ली जब परिवार के लोग राजी हो गए तो युवती घर आ गई। पिता ने बेटी की विदाई में अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर बेटी को विदा किया लेकिन युवक और उसके परिजनों ने अतिरिक्त दहेज के रूप में बाइक और 50 हजार रुपये की मांग को लेकर युवती को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार सालाबाद निवासी प्रियंका देवी ने पुलिस को बताया कि प्रतापपुरा गांव निवासी प्रबल प्रताप ने लगभग एक वर्ष पूर्व उसे बहला फुसलाकर उसके साथ विवाह कर लिया। बाद में जब परिवार के लोग इस विवाह से राजी हो गए तो वह पिता के घर पहुंच गई पिता ने उसकी विदाई की और मेहमानों का स्वागत सत्कार कर पर्याप्त दान दहेज दिया। लेकिन कुछ समय पूर्व उसका पति और ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज के रूप में 50 हजार रुपये नकद और बाइक की मांग करने लगे। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मंगलवार की शाम पति व ससुराल के लोग उसे मात्र पहने हुए कपड़ों में उसके मायके छोड़ गए और बिना अतिरिक्त दहेज के वापस आने पर मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717