एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपको जरूर देखनी चाहिए,, दो शातिरों ने बताई ऐसे करते हैं ठगी,देखिये पूरी खबर
Like & subscribe & share & comment
Lucknow news today। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मडिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो ऐसे शातिरो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो भोले भाले लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे । पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों शातिर जाल साज हैं और उनके कब्जे से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड आईफोन व अन्य सामान बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश करने में जुटी है।
ऐसे करते थे ठगी
पकड़े गए दोनों साथी जलसाजो के संबंध में डीसीपी उत्तरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि अभियुक्तों में अमेठी का रहने वाला आशीष कुमार सिंह उर्फ मनोज सिंह व आदर्श पांडे हैं। और यह लोग एटीएम के आसपास ऐसे लोगों को देखते हैं जो भोले भले लगते हैं और जब वह एटीएम में पैसे निकालने के लिए घुसते हैं तो इस समय या लोग भी पहुंच जाते हैं और उनको झांसी में लेकर उनका कार्ड बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे फिलहाल पुलिस ने उनके कब्जे से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं। पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट