लड़की को भगा ले जाने वाले आरोपी पर घोषित हुआ इनाम,,एसपी जालौन ने किया गिरफ्तारी पर 15 हजार इनाम घोषित

Jalaun news today । जालौन नगर की एक लड़की को गैर संप्रदाय के लड़के द्वारा बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने के मामले में मुख्य आरोपी के अब तक पकड़ से दूर होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उस आरोपी के खिलाफ 15000 रुपए का इनाम घोषित किया।यह जानकारी सीओ राम सिंह ने देते हुये बताया।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार 3 जुलाई को नगर की एक लड़की को भगा ले जाने के मामले में मुख्य आरोपी अकरम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी नारोभास्कर अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर रहने पर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के खिलाफ 15000 रुपये का इनाम घोषित किया गया ।

यह जानकारी सीओ राम सिंह ने देते हुये बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम घोषित किया गया।बताते चलें कि उक्त मामला इस समय तूल पकड़ रहा है हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार आरोपीयों को पकड़ने के लिए एसडीएम , सी ओ तथा कोतवाल को ज्ञापन देकर मांग की जा रही है जिसके चलते पुलिस की नींद हराम है । लगातार हो रही गिरफ्तारी की मांग पर पुलिस ने इस घटना में सहयोग करने वाले दो आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा। लेकिन मुख्य आरोपी अकरम आज तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिसमें पुलिस द्वारा चार टीम में गठित कर उसे पकड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है फिर भी वह पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश ने उक्त आरोपी के खिलाफ 15000 रुप का इनाम घोषित किया।

जारी आदेश

Leave a Comment