जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना कर सड़क पर खड़े हो रहे वाहन,,,

Jalaun news today । चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के बाद वाहनों को कोतवाली या चोकी के बाहर मुख्य मार्गों पर खड़ा कर दिया जाता है। मुख्य मार्गों पर खड़े वाहन दुर्घटना का कारण बनते हैं। जिलाधिकारी ने ऐसे वाहनों के साथ मरम्मत के लिए खड़े होने वाले वाहनों हटवाने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद कोतवाली के बाहर लम्बे समय से खड़े वाहन अभी भी है तथा सड़क पर खड़े करके मरम्मत करने का काम भी बदस्तूर जारी है।

सड़क दुर्घटनाएं रोकना प्रशासन के लिए एक चुनौती बना हुआ है। आये दिन हो रही दुर्घटनाओं में लोग काल कल्पित हो रहे हैं। दुर्घटनाओं को रोकने व कम करने के लिए पिछले सप्ताह जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए थे कि पुलिस व अन्य विभागों के द्वारा चेकिंग के दौरान वाहनों को पकड़ा जाता है। उसे मुख्य मार्गों पर वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। सड़क पर खड़े वाहन दुर्घटना का कारण न बने। इसके लिए सड़क से वाहन हटा दिये जाये तथा सड़कों पर चल रहे मरम्मत सेंटरों को बंद कराया जाये। सड़क पर वाहनों को खड़ा करके मरम्मत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। जिलाधिकारी के आदेश को भी कोतवाली पुलिस हवा में उड़ाने में लगी हुई है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद कोतवाली के सामने वाहन खड़े है तथा उरई जालौन राज्य मार्ग पर हनुमानजी के मंदिर के पास वाहनों के मरम्मत का काम लगातार चल रहा है जो आये दिन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment