खेत पर बनी कोठी से चोरी का प्रयास,, पीड़ित ने की ये मांग

Jalaun news today । जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर में अज्ञात चोरों ने खेत में बनी कोठी का ताला दरवाजा तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। दरवाजा तोड़ने में असफल होने पर चोर भाग गए। पीड़ित किसान ने मामले की सूचना छिरिया सलेमपुर चौकी में देकर कार्रवाई की मांग की है।
छिरिया सलेमपुर निवासी बब्बू पुत्र सतीश चंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके खेत पर कोठी बनी हुई है और बोरिंग है। 25 जुलाई की रात को अज्ञात चोर ने कोठी के दरवाजे व दीवार तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। कोठी में घुसने के लिए उन्होंने ताला व दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके तो उन्होंने दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। कोठी में तोड़फोड़ कर चोरी करने में असफल होने की घटना के बाद से किसान परेशान हैं। पीड़ित किसान ने घटना की सूचना छिरिया मलकपुरा चौकी पर देकर चोरों का पता लगाकर कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Comment