Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के प्रतापपुरा में आयोजित हुआ आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर,,इतने मरीजों को दी निःशुल्क दवा

Jalaun news today । जालौन में मुरलीमनोहर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के तत्वावधान में आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत ग्राम प्रतापपुरा में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 327 रोगियों को निशुल्क दवा वितरित की गई।

आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पूजा राजपूत ने दीप प्रज्जवलन कर व भगवान धन्वंतरि, मां भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान डॉ. पूजा राजपूत ने कहा कि आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का सर्वाधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्र की जनता को हुआ है। उन्हें गांव में ही स्वास्थ्य परीक्षण और निशुल्क दवा दी जा रही है।

शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पूजा राजपूत, चीफ फार्मासिस्ट सुरेशचंद्र वर्मा, स्टाफ नर्स नेहा सिंह, राहुल पाठक, अजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह आदि ने वातव्याधि, चर्म रोग, ज्वर, ग्रहणी, अतिसार, उदर रोग, कटिशूल, प्रतिश्याम आदि रोगों के 327 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की।

Leave a Comment