नीति आयोग की बैठक छोड़ बाहर आई ममता बनर्जी, मीडिया के सामने लगाए यह आरोप

New Delhi News Today। देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रही नीति आयोग की बैठक में भाग लेने पहुँची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सम्बंध में एक खबर मीडिया के प्रकाश में आई है कि वह बैठक को बीच में ही छोड़कर बाहर निकल आयी हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें बोलने से रोका गया और उनका माइक बन्द कर दिया गया। उनके साथ भेदभाव किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक चल रही है। इस बैठक में पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री गृहमंत्री समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को शामिल होना था ।

पूरी खबर चैनल पर देखिये ये कही बात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज इस नीति आयोग की बैठक में शामिल होने पश्चिम बंगाल से दिल्ली पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीच बैठक से ही भेदभाव का आरोप लगाते हुए बाहर निकल आई हैं। उनका आरोप है कि उन्होंने उनके राज्य के साथ में भेदभाव किया गया है और जब उन्होंने फंड की मांग की तो उनका माइक बंद कर दिया गया है । ममता बनर्जी ने कहा कि दूसरे 20 मिनट बोले तो कोई दिक्कत नहीं है उनको 5 मिनट भी नहीं बोलने दिया गया और उनका माइक बंद कर दिया गया है। फिलहाल ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक को छोड़कर बाहर आने की बात मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है।

Leave a Comment