Jalaun news today ।जालौन में विवाहिता ने ससुरालियों पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
, कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी जयंती देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की देहांत हो गया है। परिजनों ने उसकी शादी अप्रैल 2017 में देवेंद्र कुमार के साथ पर्याप्त मात्रा में दान दहेज देकर की थी। शादी के बाद कुछ समय तक तो सब ठीक रहा। इसके बाद सास, ससुर, देवर, जेठ व ननद ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आए दिन ताने देकर उसके साथ गाली, गलौज व मारपीट की जाने लगी। वह यह सोचकर सहती रही कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। लेकिन उनकी प्रताड़ना नहीं रूकी। तब उसने अपने भाई को सुमित को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने आकर ससुराल के लोगों को समझाया। इसके बाद कुछ समय तक सब ठीक रहा। इसके बाद उन्होंने फिर से मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं लगभग एक पखवारे पूर्व ससुरालियों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद से वह अपने मायके में रह रही है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।