Jalaun news today । जालौन नगर के लिए स्वीकृत पांच एमवीए के बिजलीघर को जालौन नगर में ही स्थापित कराने के लिए नगर के लोगों ने सदर विधायक को मांग पत्र सौंपा है।
बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। ओवरलोडिगं को कम करने और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शासन से पांच एमवीए के बिजलीघर की स्वीकृति मिली है। नगर में जगह उपलब्ध न हो पाने के कारण बिजलीघर की स्थापना हरदोई राजा में कराने की प्रक्रिया चल रही है। शासन से स्वीकृत बिजलीघर को नगर में ही स्थापित कराने की मांग को लेकर अशफाक राईन, अन्नू शर्मा, दिलीप श्रीवास्तव, शफीक राईन आदि ने नगर पालिका कार्यालय में आए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल को मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पांच एमवीए के बिजलीघर को स्थापित कराने के लिए नगर क्षेत्र या आसपास कहीं जगह उपलब्ध करवाई जाए। जगह उपलब्ध होने पर नया बिजलीघर बनने से नगर व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था में सुधार आएगा और उपभोक्ताओं को सहूलियत मिलेगी। बिजली की आपूर्ति भी अधिक मिलने की संभावना है। नगर के लोगों की मांग पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने इस दिशा में आवश्यक प्रयास करने का भरोसा दिलाया है।