डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की चौखट पर पहुंचे NHM संविदाकर्मी,की यह फरियाद
Like & subscribe & share & comment
UP news Today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर तैनात कर्मचारियों ने प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के आवास के बाहर पहुँचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना विभाग के लिए काम किया है और अब उनको विभाग से सेवा समाप्त होने की बात कहकर निकाला जा रहा इससे उनके बच्चे भूखे मर जायेंगे। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को अंदर जाने से रोका।
कर्मचारियों का कहना है कि आदेश के बाद भी सीएमओ स्तर पर सेवा विस्तार नहीं दिया जा रहा है. इसलिए मजबूर होकर धरना प्रदर्शन देना शुरू किया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हमारी बात सुनने के लिए कोई भी तैयार नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी हमारी कोई भी बात नहीं सुन रहे हैं. नौकरी जाने से हम सब बेरोजगार हो गए हैं. इसलिए अपनी बात स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक तक पहुंचाने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं. यहां भी बड़े अधिकारी मुलाकात तक नहीं कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना काल में आउटसोर्सिंग के जरिए डॉक्टर, नर्स, नॉन मेडिकल साइंटिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट जैसे तमाम पदों पर भर्तियां हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आउटसोर्सिंग पर तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड के समय अपने जीवन की परवाह न करते हुए कोरोना को हराने का काम किया. जैसे ही कोविड खत्म हुआ, हम लोगों को हटाने का फरमान जारी हो गया।
प्रदर्शन करने आये विनीत कुमार ने बताया कि आज हम बहुत मजबूर हो करके उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आवास का घेराव किया है. हमारी कोई अन्य मांगे नहीं है. बस केवल हमें हमारी नौकरी वापस कर दें. प्रदेश भर से यहां पर कर्मचारी आए हैं. हर कोई परेशान है. सरकार को जब जरूरत थी, तो हम सब आगे आए थे और हमने आगे बढ़कर लोगों की सेवा की. कोरोना काल मेंड्यूटी की और मरीजों की देखरेख की. जहां पर लोग डर के हमारे घर पर थे, वहीं हम लोग मरीजों की सेवा कर रहे थे.