लखनऊ में हुड़दंग मचाने वाली घटना के बाद हुई सख्त कार्यवाही,, इंस्पेक्टर व चौकी प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मी सस्पेंड, हटाये गए डीसीपी व एडीसीपी,,

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में हुडदंगियों द्वारा कल बरसात के दौरान की गई घृणित घटना को लेकर योगी सरकार ने बहुत ही कड़ी कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने जहां गोमती नगर इंस्पेक्टर चौकी प्रभारी समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है तो वहीं शासन ने भी कार्यवाही करते हुए डीसीपी पूर्वी व एडीसीपी एव सीओ गोमती नगर को हटा दिया है।

यह हुई थी घटना

राजधानी लखनऊ में बीते कल हुई भीषण बारिश के बाद गोमतीनगर क्षेत्र में स्थित अम्बेडकर मैदान के पास काफी जलभराव हो गया था। इसी दौरान यहाँ पर बड़ी संख्या में पहुंचे हुड़दंगियों ने पानी में ही काफी हुड़दंग मचाया था इतना ही नहीं वहाँ से गुजर रहे लोगों के साथ भी काफी अभद्रता की गई थी इसी दौरान यहाँ से एक बाइक सवार युवक युवती को बिठाकर गुजर रहा था तभी उपद्रवियों ने इस युवक के ऊपर पानी की बौछार कर दी इससे अनियंत्रित होकर वह और उसके साथ बैठी युवती बाइक से गिर गई थी यह सब घटना का वीडियो भी वायरल हो गया था। इसके लिए पुलिस ने उपद्रवियों को पकड़ने के लिए चार टीमो का गठन किया गया था

इसके बाद अलर्ट हुई पुलिस ने सीसीटीव के आधार पर दो आरोपियों को तो तुरंत पकड़ लिया था जबकि दो को आज पकड़ा गया है।

इंस्पेक्टर चौकी प्रभारी समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड

गोमतीनगर थाना क्षेत्र में कल हुई इस घटना को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने कड़ी कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक पांडे चौकी प्रभारी ऋषि विवेक , कपिल कुमार सिपाही धर्मवीर वीरेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है।

डीसीपी एडीसीपी व सीओ भी हटाये गए

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में हुई इस घटना को शासन ने काफी गम्भीरता से लेते हुए डीसीपी पूर्वी प्रवल प्रताप सिंह एडीसीपी अमित कुमावत व एसीपी अंशु जैन को भी हटा दिया गया है।

Leave a Comment