बाइक से जा रहे दम्पत्ति के ऊपर गिरा हाई टेंशन बिजली का तार ,,जिंदा जले दोनों,,यूपी के इस जनपद में हुई दर्दनाक घटना

Badayun news today । उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद से एक बहुत ही दर्दनाक घटना मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक से जा रहे एक पति पत्नी के ऊपर हाई टेंशन लाइन गिर गई और देखते ही देखते दोनों पति-पत्नी जिंदा जल गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

दातागंज जा रहे थे दम्पत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बदायूं जनपद के दातागंज क्षेत्र के दुधारी गांव निवासी देवपाल आज अपनी पत्नी मीना के साथ में बदायूं से दातागंज जा रहे थे। बताया जा रहा है कि रास्ते में अचानक एचटी लाइन उनकी बाइक पर टूट कर आ गिरी अभी दोनों दंपत्ति कुछ समझ पाते और देखते-देखते दोनों की आग की चपेट में आकर मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस समय घटना हुई उस समय वहां लोग तो पहुंच गए मगर कोई हिम्मत नहीं जुटा सका की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से जल रहे दम्पत्ति को बचा सके।

बिजली सप्लाई बंद कराने के बाद बुझाई आग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाई टेंशन लाइन की बजह से हुए इस दर्दनाक हादसे पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही बिजली की सप्लाई बंद कराने को फोन किया और जब बिजली की सप्लाई बंद हो गई उसके बाद ही पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग बुझाई तब जाकर महिला की शिनाख्त हो सकी इसके बाद उनके घर जब सूचना पहुँची तो घर में कोहराम मच गया।

बहनोई के दसवाँ संस्कार से लौट रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देवपाल के चचेरे भाई शिवम ने बताया कि देवपाल अपनी पत्नी मीना के साथ में वजीरगंज में अपने बहनोई रामफल के दसवाँ संस्कार में गए थे जहां से वह वापस लौट रहे थे इस दौरान मूसा झाग के पास 11000 वोल्टेज का तार उन पर गिर गया और भाई और भाभी जिंदा जल गए।

Leave a Comment