Jalaun news today । कालपी में पत्रकार के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखे जाने के खिलाफ नगर व तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तत्वावधान में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर पत्रकार व उनके परिजनों के खिलाफ लिए गए फर्जी मुकदमे को समाप्त कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम मंगरौल निवासी पत्रकार अनिल बाजपेयी, उनके भाई मनोज व सुधाकर एवं भतीजे अवनीश कुमार उम्र 17 वर्ष के खिलाफ गांव के ही निवासी सूरज प्रकाश ने बीती 28 जुलाई 2024 को कालपी कोतवाली में शिकायती पत्र दिया गया था। पुलिस द्वारा की गई जांच में पत्रकार अनिल बाजपेयी व भतीजे अवनीश की मौजूदगी घटना के दिन व घटना के समय जनपद औरैया में पाई गई थी। इसके अलावा उनके दो अन्य भाई भी कथित घटना स्थल से तीन से चार किलोमीटर दूरी पर थे। इसके बाबजूद गत बीती एक अगस्त को कालपी कोतवाली में उक्त सभी के खिलाफ दलित उत्पीड़न के साथ अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। जबकि हकीकत यह है कि पत्रकार व उनके परिवार से पूर्व से रंजिश रखने वाले गाव के ही लोगो द्वारा साजिश की गई। साथ ही बताए गए घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्थित एक नलकूप पर घटना की साजिश रची गई थी। यह सब करते हुए वहीं से गुजर रहे गाव के ही ग्रामीण आदित्य कुमार पुत्र संतोष कुमार व पंकज पुत्र सुरेश एवं राममोहन पुत्र देवीदयाल आदि लोगो ने देखा था। जांच में लोकेशन अन्य जगह की होते हुए भी पत्रकार व उनके परिजनों के खिलाफ षड्यंत्र के तहत दर्ज कराए गए मुकदमे को लेकर तहसील व नगर क्षेत्र के पत्रकारों ने डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तत्वावधान में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विश्वेश्वर सिंह को सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर फर्जी दर्ज किए गए मुकदमे को समाप्त कराने की मांग की है।
इस मौके पर जितेंद्र सिंह उर्फ बबलू सेंगर, जावेद अख्तर शाकिर हसन वारिसी, बृजेश उदैनियां, सुनील श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह चौहान, देवेश स्वर्णकार, ब्रह्मकिशोर श्रीवास्तव, कपिल सोनी, नीरज सिंह तोमर, राजेंद्र बाथम, विष्णु अग्रवाल, पवन याज्ञिक, महेश चौधरी, आशीष द्विवेदी, टीएस तोमर, अनिल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, लोकेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, धीरज सिंह आदि मौजूद रहे।