सरकारी कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों को लेकर सीएम योगी ने जारी किए ये निर्देश,, ऐसे व्यक्ति से न लें काम,,

Lucknow news today। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सूबे के जिलों व अन्य जगहों पर तैनात अधिकारियों को लेकर बड़ा आदेश जारी किये हैं। जारी किए निर्देशों में सीएम योगी ने कहा कि सरकारी कार्यालय जैसे पुलिस थानों में कोई भी प्राइवेट कर्मी कार्य करता न मिले अगर ऐसा होता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि यूपी की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सीएम योगी हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं।

इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री श्री योगी ने निर्देश जारी करते हुये कहा कि सरकारी कार्यालय यथा राजस्व पुलिस थाने में कोई भी प्राइवेट कर्मी कार्य करता न मिले ऐसा पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। सीएम योगी ने जारी किए अपने निर्देशों में कहा कि राजस्व वादों की समीक्षा प्रतिदिन जिला स्तर पर की जाए थाने में आने वाली शिकायतों की अधिकारियों द्वारा नियमित समीक्षा की जाए।

Leave a Comment