सड़क किनारे खड़े ट्रेक्टर की ट्राली में घुसी कार,, एयर बैग खुलने से बचे कार सवार,,

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के नजदीक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर की ट्रॉली में जा स्कार्पियो जा घुसी। लोगो का कहना है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एयरबैग खुल गए। हालांकि एअरबैग खुलने से कार सवार को मामूली चोटें ही आई हैं।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन नगर के चंदा छाया गेस्ट हाउस के स्वामी रामवीर सिंह अपनी स्कॉर्पिया कार से शनिवार को झांसी गए हुए थे। रात में वह झांसी से वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि उरई के पास से वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर के रास्ते जालौन आने लगे। रात करीब नौ बजे वह एक्सप्रेस वे जालौन कट पर उतरकर जालौन की ओर चलने लगे। एक्सप्रेस वे के नजदीक ही एक ट्रैक्टर ट्रॉली समेत सड़क किनारे खड़ा था। कार सवार रामवीर सिंह जब जालौन की ओर चले तभी सामने से आ रहे ट्रक की लाइट में वह सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर और ट्रॉली को नहीं देख सके और कार ट्रैक्टर ट्रॉली में टकरा गई। टक्कर लगते ही कार के एयरबैग खुल गए। एअरबैग खुलने से उन्हें मामूली चोटें ही आई हैं। हालांकि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उधर, टक्कर लगते ही ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। सूचना पाकर छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी ली और कार को रास्ते से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

Leave a Comment