Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम आवास के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाली महिला कि आज उपचार के दौरान मौत हो गई।
बता दें आपको बीती 5 अगस्त को उन्नाव के पुरवा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला अंजलि जाटव ने पारिवारिक विवाद के चलते लखनऊ के गौतम पल्ली थाना क्षेत्र में स्थित सीएम आवास के पास में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। इस घटना के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कंबल डालकर महिला की आग बुझाई थी और उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। पिछले 7 दिनों से महिला मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थी जहां आज महिला की मौत हो गई।
उकसाने वाला हो चुका अरेस्ट
सीएम आवास के पास आग लगाने वाली महिला के पास पुलिस की छानबीन में मोबाइल मिला था जब पुलिस ने मोबाइल को बारीकी से चेक किया था तब पुलिस के अनुसार मोबाइल में एक रिकार्डिंग बरामद हुई जिसमें एक व्यक्ति महिला को सीएम आवास के पास न केवल आत्मदाह करने की बात करता हुआ सुना गया बल्कि इंस्पेक्टर को हरिजन एक्ट में फंसाने की बात कह रहा था। इस पर पुलिस ने उस फोन नम्बर के आधार पर फोन करने वाले सुनील कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।