Paris olympic 2024 । पेरिस ओलंपिक गेम्स में रेसलर विनेश फोगाट के साथ हुए मामले पर आज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने मीडिया के सामने विनेश का खुलकर समर्थन किया है । उन्होंने कहा कि वह आयोग घोषित हुई हैं यह तो मैं नहीं कह सकता लेकिन उन्होंने प्रॉपर तरीके से क्वालिफाइड किया है उसके लिए वह सिल्वर मेडल के लिए डिजर्व करती हैं।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत की रेसलर विनेश फोगाट ने कभी न हारने वाली क्यूबा की खिलाड़ी को परास्त करते हुए 50 किलोग्राम वर्ग में जीत हासिल की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दूसरे दिन उनको फाइनल में खेलना था उसके पहले ही यह मामला प्रकाश में आया कि विनेश फोगाट का वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा है और यह मामला होने के बाद विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक खेल में आयोग घोषित कर दिया गया था। इसी मामले पर आज भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने मीडिया के सामने खुलकर विनेश फोगाट का पक्ष लिया।
मीडिया से कही यह बात
मीडिया से बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा कि वह अयोग्य घोषित हुई है यह सही है ये गलत यह मैं नहीं जानता लेकिन मैं यह जानता हूं कि वह सिल्वर मेडल को डिजर्व करती है। उन्होंने कहा कि मुझे यह नहीं पता कि एग्जैक्ट रूल क्या है लेकिन यह जानता हूं कि उन्होंने बहुत ही टफ तरीके से जीत हासिल की थी और इसके लिए वह सिल्वर मेडल की हकदार तो बनती है।