Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन नगर के मंदिरों में धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी,,शुरू हुई झांकी की सजावट

Jalaun news today । जालौन नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को भव्यता से मनाने को लेकर नगर व क्षेत्र के मंदिरों में आकर्षक सजावट प्रारंभ की गई। मंदिरों को भव्यता प्रदान करने के लिए इलेक्ट्रिक झालरों आदि के अलावा कई आकर्षक आइटमों की खरीददारी की गई। तो वहीं, कृष्ण भक्तों द्वारा घरों में भी कृष्ण झांकी सजाने की तैयारियां भी शुरू की गई। भोग लगाए जाने के लिए बाजार में खीरे के भी दाम बढ़े।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में उत्साह है। जन्माष्टमी के पर्व को लेकर सुबह से ही बाजार में रौनक रही। लोग कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के लिए बाजारों में इलेक्ट्रिक सामान झालर, झूमर आदि सहित कई आकर्षक डिजाइनों के बल्ब आदि खरीदते दिखे। जन्माष्टमी के दिन खीरा व केले के प्रसाद का काफी महत्व होता है। जिसके चलते बाजारों में आज से ही खीरा तथा केला के दाम ऊंचे रहे। इसके अलावा नगर व क्षेत्र के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भव्यता से मनाए जाने के लिए तैयारियां प्रारंभ हो गईं हैं। बंबई वाले मंदिर व द्वारिकाधीश मंदिर पर जन्माष्टमी को लेकर खास तरह की लाइटिंग की जा रही है, जो लोगों के आकर्षण के केन्द्र में रहेगी। जन्माष्टमी पर्व को लेकर सभी मंदिरों में धुलाई कर अच्छे से साफ सफाई व रंग रोशन किया गया। नगर के द्वारिकाधीश मंदिर, बंबई वाला मंदिर, नाना साहब का मंदिर, राम जानकी मंदिर, चौकी परिसर स्थित राधा कृष्ण मंदिर आदि मंदिरों में झालरों, झूमरों एवं फूल, पत्तियों आदि से आकर्षक सजावट की गई है। सभी मंदिरों में देर शाम तक साफ सफाई व सजावट का काम चलता रहा। सोमवार को सभी मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के प्रकाट्य का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

Leave a Comment