बारिस की बजह से भरभराकर ढह गया मकान,, तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत

Mainpuri news today । उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब बारिश के कारण एक मकान भरभरा कर गिर गया जिससे हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। यह घटना मैनपुरी के थाना बिछवां क्षेत्र के अंजनी विरायमपुर गांव की बताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार मकान के मलवे में दबने से मरने वाली महिलाओं की पहचान नीलम, अनुपम और प्रीति के रूप में की गई है। बारिश से मकान गिरने की सूचना के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मालवे में दबे महिलाओं के शव को बाहर निकाल।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि सुबह लगभग 8:00 बजे से मैनपुरी में लगातार बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण कच्चे मकान का ढ़हना इस घटना का प्रमुख कारण माना जा रहा है।उधर एसडीएम ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार मकान के गिरने की वजह बारिश ही प्रतीत हो रही है लेकिन इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। फिलहाल राहत कार्य जारी है और प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में जनहानि को कम करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में गम का माहौल है।

Leave a Comment