
Jalaun news today । राशनकार्डधारक अपना सत्यापन ईकेवाईसी के माध्यम से हर हाल में करा लें। पांच सितम्बर तक सत्यापन न होने पर खाद्यान्न मिलना बंद हो जाएगा।
पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि तहसील क्षेत्र में इस समय लगभग ढाई लाख लोग शासन की मुफ्त खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का लाभ ले रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी शामिल हैं जो पात्रता की शर्तें पूरी नहीं करते हैं इसलिए विभाग द्वारा सभी उपभोक्ताओं का ई सत्यापन कराया जा रहा है। राशनकार्ड धारक पांच सितंबर तक हर हाल में अपना सत्यापन करा लें। पूर्ति विभाग द्वारा अभी तक सत्यापन का 40 फीसदी कार्य कराया जा चुका है। हालांकि अपात्र कितने हैं या फिर मृतक भी इस योजना में शामिल हैं अथवा नहीं। इसकी तो सही जानकारी अभियान की समयसीमा पूरी होने के बाद ही हा पाऐगी। पहली सूची में आयकर दाताओं को चिह्नित किया गया है, जिसकी सूची प्रदेश स्तर से उचित दर विक्रेताओं के पास पहुंच गई है। जिसमें इस तहसील क्षेत्र के भी काफी उपभोक्ता हैं। अब विभाग ने कोटेदारों से उक्त उपभोक्ताओं का संपूर्ण ब्यौरा मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पास एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस हैं वह भी इस योजना से अलग होंगे। साथ ही चारपहिया वाहन और हार्वेस्टर, ट्रैक्टर, एसी अथवा चार हेक्टेयर कृषि भूमि वाले परिवार भी इस योजना के दायरे से बाहर होंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील कर कहा है कि अगर वह अपात्र हैं तो स्वयं इस योजना का लाभ लेना बंद कर दें अन्यथा की स्थिति में विभाग ऐसे उपभोक्ताओं से वसूली भी कर सकता है।






