विस्फोटों की गूंज से दहल उठे यूक्रेन की राजधानी समेत कई शहर,,यूक्रेन वायुसेना ने लगाया रूस पर आरोप

एक बड़ी खबर यूक्रेन की राजधानी से मीडिया के प्रकाश में आई है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार की सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई अन्य शहरों में विस्फोट हुए हैं। प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूस ने कीव और संभवत अन्य शहरों को निशाना बनाकर ड्रोन क्रूज़ और बैलिस्टिक मिसाइल से हमले किए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन हमलों के बाद लोगों ने बमरोधी आश्रय में शरण ली है।
बता दें आपको रूस और यूक्रेन के बीच में लगभग दो साल से युद्ध छिड़ा है। इसी कड़ी में आज यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई अन्य शहरों में विस्फोट की सूचना मीडिया के प्रकाश में आई है। प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार कीव के मेयर विताली क्लिट्सको ने कहा कि कीव के होलोसिविस्की और सोलोमिंस्की जिले में आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया है उन्होंने कहा कि शेवशेंकिविस्क जिले में मलवे के नीचे दबने से एक व्यक्ति की जख्मी होने की सूचना है।

Leave a Comment