गणपति बप्पा मोरिया : जालौन क्षेत्र में इतने स्थानों पर लगे पंडाल,,विराजे मनौतियों के राजा,,

Jalaun news today । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ 17 स्थानों पर भगवान श्रीगणेश की मूर्तियों की स्थापना की गई। गणेश भक्तों भक्त ढोल नगाड़े के साथ भगवान की प्रतिमा को लेकर पंडाल पहुंचे और शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश की स्थापना की गई।
भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान श्रीगणेश की मूर्ति की स्थापना की जाती है। नगर में 13 स्थानों पर भगवान श्रीगणेश की विभिन्न स्वरूप की मूर्तियां स्थापित की गईं। भक्त सुबह से ही भगवान की मूर्ति लेने अपने अपने साधन से मूर्तिकार के यहां पहुंच गए थे। मूर्ति की न्यौछावर देकर पंडाल व घरों के लिए मूर्ति लेकर ढोल नगाड़े के साथ चल दिए। पूजा स्थल पर पहुंचकर विधि-विधान से मूर्ति की पूजा कर मूर्ति की स्थापना की गई। नगर में स्थापित भगवान श्रीगणेश की स्थापना कुछ भक्तों ने सात दिन के लिए तो कुछ भक्तों ने नौ दिन के लिए की है। इन दिनों पांडाल में धार्मिक आयोजनों के साथ भगवान श्रीगणेश की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। नगर में गणेशजी मंदिर, दबगरान में विक्रांत यादव, पवन चतुर्वेदी पुरानी हाट, प्रदीप कुमार बेनी बाई मार्केट, कोतवाली मार्ग पर श्रीराधाकृष्ण मंदिर के पास, मोहल्ला चौधरयाना, हरीपुरा, जोशियाना नारोभास्कर गणेशजी समेत 13 स्थानों पर मूर्ति स्थापना की गई। इसके अलावा सिकरीराजा, सहाब, मांडरी, उरगांव आदि गांव में भी गणेश पांडाल सजाए गए हैं।

Leave a Comment