जलसंस्थान के नलों से दूषित पानी आने से परेशान हैं लोग,,एसडीएम से लगाई समाधान की गुहार

Jalaun news today । जालौन नगर में जल संस्थान के नलों में दूषित पानी आने लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी भी समाधान न होने से मोहल्लेवासी ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला भवानीराम में जल संस्थान की पाइप लाइन में दूषित पानी आ रहा है। जिसके चलते मोहल्ले के लोग परेशान हैं। मोहल्ले के डॉ. सामेंद्र श्रीवास्तव ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि अहसान टायर वालों के बगल वाली गली में लगभग पांच दिन पूर्व कोई पाइप लाइन डाली गई थी। पाइप लाइन डालने के बाद भी इस गली में जितने भी घर हैं उन सभी घरों में दूषित व गंदा पानी आ रहा है। शायद लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढे से जल संस्थान की पाइप लाइन में लीकेज हुआ है। जिसके चलते घरों में गंदा व दूषित पानी पहुंचने लगा है। गंदा पानी आने से पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। क्योंकि गंदा पानी पीने से रोग होने का खतरा है। उन्होंने बताया कि इस बाबत जल संस्थान को भी अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अब तक दूषित पानी की रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए और न ही लीकेज आदि को चेक किया गया है। उन्होंने एसडीएम से जनहित में समस्या का समाधान कराकर घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की मांग की है।

Leave a Comment