PM मोदी ने किया सेमिकोंन इंडिया एक्सपो का शुभारंभ,, कही यह बात

PM Narendra modi । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में सेमीकॉन एक्सपो 2024 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में बड़े कदम उठा रहा है और यह आयोजन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण शुरुआत है। पीएम मोदी ने बताया कि भारत अब दुनिया के आठवें देश के रूप में सेमीकंडक्टर के लिए इतना बड़ा इवेंट कर रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि सेमीकंडक्टर सिर्फ चिप नहीं है, बल्कि लाखों सपनों का हिस्सा है। ‘UPI’ और ‘डिजिलॉकर’ जैसी चीजें भी चिप की ही देन हैं। पीएम ने बताया कि सरकार 85 हजार तकनीशियनों और इंजीनियरों को सेमीकंडक्टर में विशेषज्ञ बनाने की तैयारी कर रही है। साथ ही, सेमीकंडक्टर उद्योग में अब तक 1.5 ट्रिलियन डॉलर का निवेश हो चुका है। उनका लक्ष्य है कि हर डिवाइस में ‘मेड इन इंडिया’ चिप हो। पीएम ने भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में 500 बिलियन डॉलर के निवेश और 60 लाख नई नौकरियों का भी जिक्र किया। उन्होंने यह भी बताया कि एक दशक पहले तक भारत मोबाइल आयात करता था, लेकिन अब हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल एक्सपोर्टर हैं।

Pm मोदी का सम्बोधन

Leave a Comment