
Jalaun news today । जालौन नगर क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब कुठोन्द से दिल्ली जा रहा दूध का टैंकर छहपुला के पास आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसे में चालक को मामूली चोटें आई हैं।
बुधवार की सुबह करीब 10 बजे तहसील क्षेत्र के कुठोन्द कस्बे से एक टैंकर करीब 24 हजार लीटर दूध लादकर दिल्ली जा रहा था। टैंकर चालक भेदपाल निवासी लोधीपुर जिला हापुड़ जब कुठोन्द से टैंकर लेकर जालौन में छहपुला के कुछ आगे बंगरा रोड पर पहुंचे तो अचानक से सड़क पर आवारा जानवर आ गया। आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और टैंकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। टैंकर में भरा दूध फैलने लगा। चालक किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकला। हालांकि हादसे में चालक बाल बाल बच गया। उसको मामूली चोटें ही आईं। टैंकर पलटने से वहां लोगों की भीड़ जुट गई। बाद में क्रेन से टैंकर को खाई से बाहर निकाला गया।

