
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगातार लोग आगे आ रहे हैं और यथा संभव मदद कर रहे हैं। स्थानीय एड आशा फाउंडेशन भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया। फांउडेशन की ओर से बाढ़ पीड़ितों को भोजन पैकेट वितरित किए गए।
स्थानीय एड आशा फाउंडेशन ने बाढ़ पीड़ित की मदद के लिए हाथ बढ़ाए है। विकास खंड नदीगांव के ग्राम मऊ में बड़ी संख्या में ग्रामीण बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ के चलते घर गृहस्थी का सामान खराब हो गया है। पानी घटने के बाद ग्रामीण जीवन को पटरी पर लाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। ग्रामीणों के पास फिलहाल खाना बनाने व खाने का इंतजाम नहीं है। ऐसे में फांउडेशन के निदेशक केशव द्विवेदी, हरी मोहन, सुभाष सोनी, धर्मेंद्र कुमार ने विकास खंड के ग्राम मऊ पहुंच कर ग्रामीणों को भोजन के पैकेट वितरित किए। फांउडेशन द्वारा परिवार के मुखिया को परिवार के हर सदस्य को भोजन का पैकेट दिया। भोजन का पैकेट पाकर लोगों ने फांउडेशन के लोगों को आशीर्वाद दिया।

