Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने की अधिकारियों के साथ बैठक,,अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर जारी किए ये निर्देश

15 दिन में प्रस्तुत करें निर्माण कार्यों की ताजा रिपोर्टः ब्रजेश पाठक

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश में बन रहे नवीन अस्पतालों के निर्माण एवं अस्पताल परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूरा कराएं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अफसरों की जिम्मेदारी तय की जाएं। शुक्रवार को एनेक्सी सभागार में आहूत बैठक में यह निर्देश उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य में कार्यरत कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुखों को दिए।


उपमुख्यमंत्री श्री पाठक ने कहा कि जिन जिलों में निर्माण कार्य चल रहे हैं, वहां चिकित्साधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा व गुणवत्ता की जांच करें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 15 दिनों में निर्माण संस्थाओं के प्रमुख संबंधित निर्माण कार्यों की ताजा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। तय समयसीमा पर ही निर्माण कार्य पूरे होने चाहिए। उन्होंने बहराइच, आगरा, अयोध्या, प्रयागराज, जालौन, बस्ती, कानपुर, गोरखपुर, शाहजहांपुर, जौनपुर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर सहित अन्य जिलों में संचालित विकास कार्यों की स्थलीय रिपोर्ट पर अधिकारियों के साथ चर्चा की।


बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा, सचिव रंजन कुमार, विशेष सचिव अर्चना वर्मा, डीजी मेडिकल हेल्थ ब्रजेश सिंह राठौर, डीजी एमई किंजल सिंह सहित आवास विकास परिषद, राजकीय निर्माण निगम, सीएनडीएस, आरईएस, राज्य निर्माण सहकारी संघ, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के आला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment