Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

DM jalaun ने किया डिप्थीरिया के टीके का किया शुभारंभ,,कही यह बात

Orai / Jalaun news today । जालौन जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने गुरुवार को सर्वोदय इण्टर कॉलेज उरई में डिप्थीरिया(गला घोटू) बीमारी से बचने के लिए छात्र/छात्राओ के टीकाकरण का फीता काटकर शुभारंम्भ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डिप्थीरिया (गला घोटू) इस बीमारी मे बच्चे को जुखाम खासी के साथ गले में सूजन आ जाने के कारण जाली सी वन जाती है जिससे बच्चे को सांस लेने में परेशानी होती है दम घुटने से बच्चे की मृत्यु हो जाती है। इस बीमारी से वचाव का एक मात्र उपाय, नियमित टीकाकरण मे डेढ माह, ढाई माह तथा साढे तीन माह पर डी०पी०टी० की तीन डोज तथा (16-24 माह) प्रथम बूस्टर एवं 5 वर्ष पर द्वितीय बूस्टर डोज, तथा 10 वर्ष एवं 16 वर्ष पर टी०डी० का टीका लगाया जाता है। किसी कारण से टीका छूट जाने पर उसी अन्तराल में डी०पी०टी० का बूस्टर डोज लगाई जाती है।उन्होंने कहा कि अत्यधिक खतरे के कारण जनपद के ब्लाक डकोर एवं कोंच मे दिनांक 26,27,30 सितम्बर 01,03 तथा 4 अक्टूबर 2024 को 5 वर्ष, 10 वर्ष, तथा 16 वर्ष के छूटे हुये बच्चो को डिप्थीरिया/गला घोटू बीमारी के बचाव हेतु स्कूल आधारित टीकाकरण अभियान चलाया जाना है।

उन्होंने कहा कि जिन बच्चो को डी०पी०टी० का टीका नही लगा है वे अपने एवं अपने अडोस-पडोस के 5 वर्ष, 10 वर्ष एवं 16 वर्ष के बच्चो का गला घोटू जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिये डी०पी०टी० टीका अवश्य लगवाये। उन्होंने कहा कि आप अपने क्षेत्र के लोगो को डिप्थीरिया टीकाकरण के बारे मे जानकारी अवश्य दे मुझे पूरा विश्वास है कि आपके डिप्थीरिया टीकाकरण के प्रति जनता मे विश्वास बढेगा तथा आपके सद प्रयासो से टीकाकरण के प्रति जनसमान्य के अन्दर व्याप्त भ्रान्तियो को दूर कर अनुकूल वातावरण तैयार किया जा सके।

कैसे बनाये घर पर मूंग के दाल के पकौड़े की सब्जी

Leave a Comment