Kanpur news today। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद की कमिश्नरेट पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर कमिश्नरेट की दक्षिणी जोन की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो चैन व पर्स लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
डीसीपी दक्षिणी ने दी विस्तार से जानकारी
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को मिली इस सफलता के संबंध में डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में दक्षिणी जोन में पर्स व चेन स्नेचिंग की काफी घटनाएं हुई थी इसी को देखते हुए रात्रि 11 से 1:00 बजे तक सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इस दौरान किदवई नगर टीवी अस्पताल के पास एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आए जो पुलिस को देखकर काफी स्पीड में गाड़ी बढ़ाने लगे ।
उन्होंने बताया कि सड़क गीली व कीचड़ होने की वजह से इनकी बाइक गिर गई जिस पर दोनों भागने लगे एक व्यक्ति टीवी हॉस्पिटल की दीवार फांदकर अंदर घुस गया जब पुलिस टीम ने पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में उस व्यक्ति के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरा व्यक्ति हॉस्पिटल की बाउंड्री के बाहर नाली में छुप गया था उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है । उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति के पैर में गोली लगी है उसका नाम अनीश है और दूसरे का नाम राशिद है यह दोनों पूरे south zone में घूम घूम कर कई घटनाएं कर रहे थे इन्होंने बाबू पुरवा और किदवई नगर में हुई चैन लूट की वारदात को कबूल किया है दोनों परम पुरवा के रहने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश में तेजी से उभरता पोर्टल www.uttampukarnews.com और हिंदी साप्ताहिक पेपर उत्तम पुकार न्यूज़ एवं मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ व चैनल up news sirf sach में जिलों से खबरें भेजने वाले पत्रकार जो सहयोग करने के इच्छुक हैं वह संपर्क कर सकते हैं। Watsapp or calling : 9415795867