Jalaun news today । राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय गुढ़ा न्यामतपुर में किया गया। जिसमें टॉप फाइव छात्र जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में 52 विद्यालयों के 156 छात्रों का चयन किया था। जिसके सापेक्ष 130 छात्र-छात्राओं ने विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के पहले चरण में 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर परीक्षा कराई गई। जिसमें उच्च स्थान प्राप्त करने वाले 25 बच्चों का चयन किया गया। इन 25 बच्चों में पांच पांच बच्चों की पांच टीमें बनाई गईं। जिसमें से प्रत्येक टीम के बच्चों के साक्षात्कार के बाद अंतिम पांच बच्चों का चयन किया गया, जो जिला स्तरीय क्विज व मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को स्टेशनरी किट दी गई। इसके अतिरिक्त परीक्षा में टॉप 10 बच्चों को विज्ञान किट पुरस्कार स्वरूप दी गई। बच्चों को आर्ट किट भी खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से प्रदान की गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में 100 बच्चे का चयन राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत भ्रमण के लिए कानपुर या झांसी के विज्ञान केदो पर ले जाने के लिए किया गया है। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति राजपूत, प्रबंधक नितिन मित्तल, एआरपी टीम से अमित गुप्ता, कृष्ण कुमार, संदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार अग्रवाल, वेद प्रकाश, सचिन अवस्थी, गौरव खरे, अनम आफरीन, मधुलता गुप्ता, राखी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।