Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जाने माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार,, सूचना प्रसारण मंत्री ने दी जानकारी,भावुक हुये मिथुन दा,,

Dada sahab falke award। फिल्मी दुनिया के जाने माने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । इस बात की जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की। प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार मृगया’, ‘सुरक्षा’ और ‘डिस्को डांसर’ जैसी फिल्मों के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा के क्षेत्र में सरकार के सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के’ पुरस्कार के लिए सोमवार को नामित किया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस पुरस्कार के लिए अभिनेता के नाम की घोषणा की। मंत्री ने लिखा, ‘‘मिथुन दा की शानदार सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है। यह घोषणा करते हुए गौरव महसूस हो रहा है कि ‘दादा साहेब फाल्के’ चयन समिति ने मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए यह पुरस्कार देने का फैसला किया है।’’

X पर दी ये जानकारी

वैष्णव ने कहा कि चक्रवर्ती को यह पुरस्कार आठ अक्टूबर, 2024 को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा। चक्रवर्ती (74) ने मृणाल सेन की 1976 में आई फिल्म ‘मृगया’ से फिल्मों में अभिनय की शुरुआत की थी जिसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था। उन्हें ‘कसम पैदा करने वाले की’ और ‘कमांडो’ जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है।

भावुक हुए मिथुन दा, मीडिया से कही यह बात

साभार ANI

जब दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नामित होने की बात मीडिया ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से बताई तो उन्होंने कहा कि ना में हंस सकता हूं ना मैं खुशी से रो सकता हूं इतनी बड़ी चीज है जहां से मैं आ रहा हूं कोलकाता के एक ऐसे ब्लाइंड लैंड से फुटपाथ से लड़के इधर आया हूं। उस लड़के को इतना बड़ा सम्मान मिलना मैं सोच भी नहीं सकता हूं मेरे पास कोई शब्द नहीं। बस इतना बोल सकता हूं कि यह मैं अवार्ड अपनी फैमिली और अपने फैंस को पूरे विश्व में जहां भी हैं उनको डेडिकेट कर रहा हूं।

Leave a Comment