जालौन के इस क्षेत्र में गन्दगी का लगा अम्बार, आरोप 6 माह से नहीं हुई सफाई,, EO से की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के नारोभास्कर में चौपाला कुएं के पास छह माह से सफाई नहीं हुई है। नवरात्र के पर्व पर गंदगी के चलते मोहल्ले के लोगों में रोष है। सफाई न होने पर मोहल्ले के लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
नगर के मोहल्ला नारोभास्कर में चौपाला कुएं के पास लगभग छह माह से गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

मोहल्ले के विक्रांत यादव, जीतू याज्ञिक, चन्द्रशेखर विश्वकर्मा, रविकांत, अनुज विश्वकर्मा, कल्याण कुशवाहा, गोविंद कुशवाहा, आशा देवी, नीता देवी, सहीदा बानो, अशरफ खान, रईस राइन, ऋषभ सक्सेना आदि ने बताया कि यहां पर पिछले छह माह से नगर पालिका में सफाईकर्मी सफाई नहीं कर रहे हैं। इस समय नवरात्र का पावन पर्व चल रहा है। आरोप लगाया कि नवरात्र के पावन पर्व पर जब सफाईकर्मियों से सफाई की बात कही तो भी सफाई नहीं की गई उल्टा सफाईकर्मी झगड़े को तैयार रहते हैं। नवरात्र के पर्व पर इस रास्ते भक्त महिला पुरुषों का आना जाना रहता है। गंदगी व बदबू से उन्हें परेशानी हो रही है। इसके बाद भी पालिका इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। मोहल्ले के लोगों ने ईओ से मांग करते हुए कहा कि इस स्थान की नियमित सफाई तुरंत सफाई कराने के साथ ही नियमित सफाई के लिए सफाईकर्मियों को निर्देशित किया जाए। अन्यथा की स्तिथि में मोहल्ले के लोग उरई स्तिथ कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

Leave a Comment