(SM अरशद )
Lucknow । , मैन ऑफ द मैच अंश मिश्रा (नाबाद 99) व सम्यक त्रिवेदी (94) की धुआंधार बल्लेबाजी की सहायता से क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने मेजर एसडी गोविला अंडर-16 ट्रॉफी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
अलीगढ़ में एएसए ग्राउंड महुआ खेड़ा, ओजोन सिटी पर गुरुवार को खेले गए मैच में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने कानपुर की चंद्रा क्रिकेट अकादमी को 142 रन से शिकस्त दी। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने निर्धारित 40 ओवर में 3 विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर बनाया।
सलामी बल्लेबाज अंश मिश्रा ने 133 गेंदों पर 12 चौके से उम्दा नाबाद 99 रन बनाए। उनका साथ देते हुए सम्यक त्रिवेदी ने 78 गेंदों पर 10 चौके व तीन छक्के से 94 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 187 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूती दी। इसके अलावा अमन यादव ने नाबाद 20 रन बनाए।
चंद्रा क्रिकेट अकादमी, कानपुर से सत्यम कुमार, तरुण द्विवेदी व लक्ष्य मिश्रा को एक-एक विकेट मिले। जवाब में चंद्रा क्रिकेट अकादमी की टीम 21.3 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट हो गयी और जीत से 142 रन दूर हो गया। टीम से प्रिंस यादव (33) व तरुण द्धिवेदी (23) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ से पवन सिंह ने 3 ओवर में 1 मेडन के साथ मात्र 3 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। अमितेश कनौजिया व राजवीर सिंह को दो-दो जबकि अमन यादव को एक विकेट मिले।